आप भी हैं अब्दे मुस्तफ़ा
आप अब्दे मुस्तफ़ा ऑफिशियल से जुड़े हुये हैं।
यह नाम "अब्दे मुस्तफ़ा" किसी एक शख्स का नहीं है बल्कि हर मुसलमान अब्दे मुस्तफ़ा है।
आप भी अब्दे मुस्तफ़ा हैं।
अगर कोई खुद को अब्दे मुस्तफ़ा (मुस्तफ़ा ﷺ का गुलाम) नहीं समझता तो वो ईमान की मिठास नहीं पा सकता।
इमामे अहले सुन्नत, इमाम अहमद रज़ा खान रहीमहुल्लाह अपने आप को अब्दे मुस्तफ़ा लिखा करते थे।
अल्लाह का शुक्र है कि हम भी अब्दे मुस्तफ़ा हैं।
हम तो हैं अब्दे मुस्तफ़ा, तो क्या आप भी हैं अब्दे मुस्तफ़ा?
कहें कि हाँ हम भी हैं अब्दे मुस्तफ़ा और
खौफ़ ना रख रज़ा ज़रा तू तो है अब्दे मुस्तफ़ा
तेरे लिये अमान है तेरे लिये अमान है।
देव के बन्दों से हम को क्या गरज़
हम हैं अब्दे मुस्तफ़ा, फिर तुझ को क्या।
(इमामे अहले सुन्नत)
अब्दे मुस्तफ़ा
Post a Comment
Leave Your Precious Comment Here