चलिए देख कर आते है दूल्हन को
शादी कर के जब कोई नई दुल्हन घर लाता है तो एक भीड़ उसे देखने के लिए पहुच जाती है के चलो देखते है कि दुल्हन कैसी है
अरे जनाब! जिसकी दुल्हन वो देखे, आप को क्या पड़ी है?
देखने वालों के साथ साथ दिखाने वालों को भी खूब शौक़ है ताकि उनकी तारीफ हो
दुल्हन एक कमरे में है वहां मुहल्ले के लोग, दूल्हे के दोस्त फिर अगर दूल्हे के भाई है तो उस के दोस्त सब भाभी भाभी करते हुए तोहफा और लिफाफा लिए अपना चहेरा शरीफ उठाए चले आते है और फिर बाते होती है हत्ता के हंसी मज़ाक भी आम बात हो गयी है।
कुछ ज़्यादा पढ़े लिखे लोग ये करते है के दुल्हन और दूल्हे को खुले आम सब के सामने एक बड़े हॉल में दो बड़ी कुर्सियां मंगवा कर बिठा देते है ताकि देखने वाले जी भर के दीदार करें, सेल्फी ले और वीडियोस बनाए
ऐसे लोगों के अंदर या तो गैरत सो गई है या ये सब रोकने की हिम्मत नही रखते।
ज़रूरी है कि हम इस नाजायज़ तरीके पर रोक लगाएं और लोगों को चाहे बुरा लगे या भला अपनी दुल्हन को अपनी दुल्हन की तरह ही रखे न के बाजार में बिकने वाली किसी चीज़ की तरह के जो आता है देख कर चला जाता है।
अब्दे मुस्तफ़ा
Post a Comment
Leave Your Precious Comment Here