इमाम अबू हनीफ़ा कौन हैं? हम हनफी हैं।
ये बात हम अफसोस के साथ ही कह सकते हैं के कई हमारे सुन्नी भाइ बहनो को पता ही नहीं कि इमाम अबू हनीफ़ा किन का नाम है और इनसे हमें क्या निस्बत है! कई लोग जब उनसे पूछा जाये के आप हनफी हैं?
जवाब ये देते हैं कि पता नहीं क्योंकि उन्हें मालूम ही नहीं कि वो हनफी हैं हालाँकि देखने पे मालूम होता है कि वो हनफी फिक़्ह पर ही अमल करते हैं।
अब्दे मुस्तफ़ा ऑफिशियल की तरफ़ से सुन्नियो में रिश्ते के लिये जो ई-निकाह सर्विस शुरु की गयी है तो उस में प्रोफाइल बनाते वक़्त इसका भी सवाल किया जाता है की वो किस फिक़्ह के मानने वाले हैं तो कई लोगों का इस पे उल्टा सवाल आता है कि ये फिक़्ह क्या है और हनफी, शाफई, मालिकी, हम्बली क्या होता है?
इस तरह की ला इल्मी जब हमारे दरमियान मौजूद है तो फिर अफसोस का ही मक़ाम है।
हमें हर तरह से अपनी तारीख, अपने अकाबिरीन और अपने दीन से मुताल्लिक़ हर बात को आम करने की ज़रूरत है क्योंकि जब ये आम किया जायेगा तो तब्दीली खुद ब खुद नज़र आयेगी।
Post a Comment
Leave Your Precious Comment Here